भारत एक महान देश है, यह हम बचपन से पढते आये है, और देख भी रहे है है कि भारत कितना महान देश है यहाँ एक बार पैदा हो जाना और तमाम अधिकारों को पा जाना इस देश कि खासुशियत है, रहि बात यहाँ मकबूल फ़िदा हुसेन कि तो इसमे कोई आश्चर्य नहीं कि हुसेन वापस आ जाएँ , जिन लोगों को ऐसा लग रहा था कि चलो बला चली गयी कि अब कोई नंगा नहीं होगा , न सरस्वती , न लक्ष्मी , न दुर्गा और न जाने कौन कौन !
पर भारत रोज रोज किसी न किसी को नंगा करने पर मज़बूर करता है, यहाँ कि सामाजिक धार्मिक और राजनितिक व्यवस्था इतने कमजोर पर इतने गहरे तक जड जमाए है कि सामान्यतया इस पर यहाँ कि न्यायिक व्यवस्था भी कुछ नहीं कर पाती उलटे उन्ही जकडनों के अधीन चलती है, उसी का अनुशरण हम आँख मुद् कर करते रहते है नैतिक तरीके से सोचने कि सारी सामर्थ्य ही हमने खो दी है और यही कारन है कि यहाँ विकास के मायने में नैतिकता न होकर अनैतिक तरीके से हडपने कि चलने कि आचरण करने कि प्रवृत्तियों ने जन्म ले लिया
है .
तो ऐसा भारत और हुसेन जहाँ गए है वहा की प्रवृतियाँ फरक तो करने की इजाजत कहाँ तक देती होंगी, कला की असीम सीमायें है पर पूरी दुनिया इस बात की इजाजत कहाँ तक देती होगी. जहाँ न्याय की जटिलताएं लम्बा खींचने नहीं देती है, मृत्यु दंड तो आम ही नहीं चौराहों पर खड़े करके मार देने की है -
आओ हुसेन
हम स्वागत करेंगे
अखबार तुम्हे
छाप कर
धन्य होंगे
'कला' की
एक बड़ी खबर
बनोगे
सारी कला 'दीर्घाएं
तुम्हारा इंतज़ार
कर रहीं है
उनके निदेशक
प्यासे बैठे है
आओ
जल्दी आओ
यहाँ कला बाज़ार
खोखला हो गया है
जब से
यहाँ से गए हो
सारे कलाकार
उदास हो गए है
और कुछ नया नहीं
रच रहे है
क्योंकि उन्हें पता है
की वह यहाँ से
कहीं नहीं जा सकते
क्योंकि
इनके अपने धर्म
के और कोई
सशक्त देश नहीं है
जो इन्हें
शरण दे दे !
यही कारन भी हो
कि यह कुछ ऐसा नहीं
कर पाते जिस पर
अखबार चर्चा करे
आओ 'हुसेन'
जल्दी आओ.
उन मुकदमो से
मत घबराओ
वह आपका इंतज़ार
कर रहे है ,
यहाँ आपके
पैरोकार उदास है
की उनका
मुवक्किल 'क़तर'
चला गया है
लौटेगा तो देखेंगे
फिर पेशी करेंगे
आओ हुसेन
जल्दी आओ .
BBCHINDI.COM
With curtsy-
एमएफ़ हुसैन से बातचीत का पहला हिस्सा
मीडिया प्लेयर
जाने माने पेंटर एमएफ़ हुसैन ने पिछले दिनों लंदन में अपना 95वां जन्मदिन मनाया.
इस वर्ष के शुरू में क़तर की नागिरकता लेने की वजह से सुर्ख़ियों में आए हुसैन ने बीबीसी से लंबी बातचीत की.
इस बातचीत के पहले हिस्से में उन्होंने अपने जीवन और अपनी जीवन शैली के बारे में बताया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें