सबसे महंगी पेंटिंग
स्पेन के महान चित्रकार पाबलो पिकासो की पेटिंग को 106 मिलियन डॉलर यानी लगभग 471 करोड़ रुपए की बोली लगाकर ख़रीदा गया है.
ये किसी भी कलाकृति के लिए अदा की गई सर्वाधिक कीमत है.
‘न्यूड, ग्रीन लीव्स ऐंड बस्ट’ नामक ये पेंटिंग 1932 में बनाई गई थी. इसे जाने-माने नीलामी घर क्रिस्टीज़ ने न्यूयॉर्क में नीलाम किया है.
ये कलाकृति वर्ष 1950 के दशक से लॉस एंजेलिस के फ्रांसज़ और सिडनी ब्रोडी के पास थी.
क़रीब 471 करोड़ की नीलामी जीतने वाली बोली किसी अनजान व्यक्ति ने टेलीफ़ोन के माध्यम से लगाई.
इस बड़ी बोली ने इसी वर्ष फरवरी में जियाकोमेट्टी की पेटिंग ‘वॉकिंग मैन’ का कीर्तिमान तोड़ा है.
‘वॉकिंग मैन’ को क़रीब 104 मिलियन डॉलर में नीलाम किया गया था.
इससे पहले 2004 में भी पिकासो की एक पेंटिंग ने सबसे महंगी कलाकृति होने का रिकॉर्ड बनाया था लेकिन मौजूदा पेंटिंग ने सारे कीर्तिमान पीछे छोड़ दिए हैं.
‘न्यूड, ग्रीन लीव्स ऐंड बस्ट’ की 70 से 90 मिलियन डॉलर के बीच बिकने की उम्मीद थी.
इस बड़ी बोली से ये भी संकेत मिल रहे हैं कि कला का बाज़ार आर्थिक मंदी से उबर गया है.
नीलामी घर क्रिस्टीज़ के एक अधिकारी ने कहा है कि इस कलाकृति के 1950 के दशक में बिकने के बाद 1961 में सिर्फ़ एक ही बार प्रदर्शित किया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें