यासमीन
वेनिस की कला
रोम तथा फलोरेन्स के कलाकार जहा प्राचीन रोमन तथा इट्रस्कन कला से पे्ररित थे। वहां वेनिस के कलाकार पूर्व की बाइजेण्टाइन कला से प्रभावित थे । फ्लोरेन्स की कला पर मूर्तिकला का प्रभाव था । जबकि वेनिस की कला वहां के संगीतमय वातावरण की छाया में पल्लवित हुई इसके कारण ही वेनिस की कला में रंगों का प्राधान्य हो गया । फ्लोरेन्स की कला का विश्लेषण रेखाओं तथा आकृतियों के द्वारा किया जा सकता है। किन्तु वेनिस की कला की उत्तमता केवल रंगों के आधार पर ही निश्चित की जा सकती है। फ्लोरेन्स के कलाकार रेखाओं द्वारा चित्रांकन करके छाया प्रकाश द्वारा आकृतियों में उभार प्रदर्शित करते थे। वेनिस के कलाकार छाया प्रकाश की अपेक्षा रंगो के प्रभाव पर अधिक ध्यान देते थे । फ्लोरेन्स के कलाकार वस्तु की निश्चित आकृति मानते थे। किन्तु वेनिस के चित्रकारों ने वस्तुओं को रंगो के स्थल आकारों के रुप में ही देखा। वेनिस में धरातल के कोमल प्रभावों पर भी विशेष बल दिया गया है संयोजन का आधार रंग माने गये है। फ्लोरेन्स में वस्तु का एक ही रंग माना जाता था । किन्तु वेनिशिअन कलाकार वस्तु पर वातावरण तथा अन्य वस्तुओं का प्रभाव भी मानते थे । और इस प्रकार वस्तु का कोई मूल रंग नहीं माना जाता था । फ्लोरेन्स के रंगो में जहां स्थिरता है वहां वेनिस के रंगों में गीत है वेनिस की कला में रंगो के द्वारा प्रकाश की व्याख्या भी कीगयी है यदि किसी व्सतु पर अधिक प्रकाश पड़ रहा है तो उे केवल हल्के बल में ही अंकित न करके रंग को ही बदल दिया गया है। इस प्रकार एक ही धरातल की कई रंगते दिखाई गयी है चित्रो में प्रकाश की क्रीड़ा , प्रतिबिम्बित प्रकाश आदि। को ध्यान में रखकर ही रंग लगाये गये है रंग परस्पर घुलते-मिलते और सम्पूर्ण चित्र तल पर दौड़ते दिखाई देते है ।
उदाहरणार्थ:
नीले रंग की कोई आकृति नीली न रहकर बैगनी, हरी तथा नांरगी हो जाती है वह चित्र के वातावरण से प्रभावित होती और उसे प्रभावित भी करती है इससे वेनिस की चित्रकला की वर्ण-योजनाओं में द्रवणशीलता सिनपकपजल नामक गुण आ गया है टिशिअन आदि वेनिस के चित्रकारो ने रंगो को पतला करके लगाया है जिससे उनमें पादर्शिता भी आ गयी है तेल से पतले किये जाने के कारण इनमें चमक भी है फ्लोरेन्स के कलाकार वस्तु की सीमा को प्रकाश अधंकार-पूर्ण तलों द्वारा स्पष्ट अंकित करते थे ।
वेनिस के कलाकारों ने प्रकाश के अटूट स्त्रोत का प्रभाव ...
दिखाने की दृष्टि से वस्तुओं की सीमाओं को किंचित धुंधला बनाया,
इससे उनमें सीमाहीनता का प्रभाव आया। रंगो में निरन्तर परिवर्तन का प्रभाव कम्पंन के रुप में अनुभव होता है इस प्रकार फ्लोरेंस का कलाकार बुद्धिवारी और वेनिस का कलाकार ऐन्द्रिक सौन्दर्य का सर्जक था ।
वेनिस की कला इतिहासः-
वेनिस की कला का इतिहास अपने आप में सम्पूर्ण है फ्लोरेन्स के अतिरिक्त इटली में केवल यही एक नगर ऐसा था। जहां कला की परम्परा अविराम गीत में चली आ रही थी। अन्य स्थानों पर कोई संरक्षक अथवा राजा चित्रकारों को या तो कुछ समय के हेतु अपने यहां बुला लेते थे । या उसकी कृतियाॅं खरीद लेते थे पुनरुत्थान काल का वनेशियन दरबार अनेक प्रसिद्ध चित्रकारों को अपने यहा बुला लेते थे। या उनकी कृतियां खरीद लेते थे। वे यहां स्थायी रहकर एक विशिष्ट कला शैली का विकास करने लगे। यहां के सामाजिक वातावरण में भी एक प्रकार की उदारता एवं सहजता थी । व्यापार पर्याप्त उन्नत था । अतः वेनिस बहुत स्मृद्ध भी था । इससे एक तो कलाकार अपने चित्रों में वैभव सम्पन्न पात्रों का अंकन कर सकें । और दूसरे उन्हें अपने परिश्रम का पर्याप्त एवं आकर्षक पुरस्कार भी मिल जाता था । यही कि यहां पर कला और कलाकार खूब फूल फल रहे थे ।
वेनिस कला की प्रमुख विशेषताएॅंः-
वेनिस कला की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित है:-
पुनरुत्थान काल की कला वेनिस में ही पूर्णता को पहुंची थी। वेनिस की कला में धार्मिक पृष्ठभूमि नहीं थी । केवल प्रकृति के गहन अध्ययन की भी रुचि थी । अनावृत स्कन्धों पर छाया प्रकाश की क्रीडा रुप की कोमल बाह्य सीमा, वस्त्रों में सुन्दर दिखाई देने वाली सिकुडने, वेशभूषा की तड़क-भड़क आकर्षक रंग योजना, अभिव्यक्ति पूर्ण मुखा कृति एवं मानवाकृति की शीलनता ये ही वेनिस के कलाकारों के लक्ष्य थे । विषय चाहे कुछ भी हो पर वे निरन्तर इन्हीं विशेषताऐं के अंकन के हेतु प्रयत्नशील रहे। और ये ही उनकी श्रेष्ठता का मापदण्ड थी । जो आॅखो को अच्छा लगता था उसी को उन्होंने प्राथमिकता प्रदान की । तकनीकी दृष्टि से इन कलाकारों की अभिव्यक्ति का प्रधान आधार रंग था । रंगो के द्वारा ही वेनिशियन कलाकारों ने सौन्दर्य के साथ साथ भयमिश्रित आनन्द भी व्यक्त किया । जो कार्य माइकेल एंजिलो की आकृतियों ने गठन शीलता द्वारा किया वही कार्य वेनिस के कलाकारों ने रंगो के द्वारा सम्पन्न किया ।
वेनिस कला के प्रमुख कलाकारः-
पुनरुत्थान के आरम के समय यहां गोथिक परम्पराओं का प्रचार था।
1450ई0 के लगभग तक यह प्रभाव प्रबल रहा । पदुआ नामक
नगर में ही यहाॅ सर्वप्रथम पुनरुत्थान की शुरुआत हुई। वेनिस तथा उसके निकटवती्र राज्य मिलन में अनेक स्थानीय कलाकार पहले से ही कार्य कर रहे थे ं जेण्टाइल दा फे्रब्रियानों एवं पिसानेल्लो नामक फलोरेन्स के दो कलाकारो ने उत्तरी इटली की विस्तृत यात्राएं की और वहां अनेक कलाकृतियां की रचना भी की । 1440 के लगभग उत्तरी इटली में हमें फलोरेन्स के अनेक कलाकार दिखाई देते ही जैसेः- मेसोलिनोधिवती्र उच्चल्लों तथा फिलिप्पो लिप्पी । फिर भी वेनिस आदि की कला पर उनका उल्लेखनीय प्रभाव नहीं पड सका । यहां तक की दोनातेल्लो भी वही इस वर्ष तक रहा । किन्तु वेनिस की कला में वह परिवर्तन नहीं ला सका । पादुआ का स्थानीय कलाकार आन्द्रिया मान्तेना ही सर्वप्रथम पुनरुत्थान का सूत्रपात करने में समर्थ हुआ ।
वेनिस की कला के प्रमुख कलाकार
वेनिस की कला के प्रमुख कलाकार निम्नलिखित है।
ज्योर्जिओनः-
जन्म 1476 मृत्यु - 1590
जियोवानी बेल्लिनी के शिष्यों में ज्योर्जिओन बहुंत प्रसिद्ध हुआ । उसका नाम लियोनार्दो दा बिन्ची के साथ आधुनिक कला के संस्थापक के रुप में लिया जाता है। उसका जन्म केसिलफ्रान्को में हुआ था । उसका आरम्भिक नाम ज्योर्जिओ था । किन्तु अपनी स्थिति और विचारो की सहजता के कारण लोग उसे ज्योर्जिओन कहने लगे थे ं कृषक परिवार में जन्म लेकर भी वह अत्यन्त सुसंस्कृत था वह लोगों को अच्छा लगता था । वंशी बजाने का उसे शोक था । इसने उसकी कला को भी प्रभावित किया ।
ज्योजिओन की कला का विषय:-
ज्योजिओन अपने चित्रों में सगीत सम्बन्धी विषयों का अंकन किया। या फिर उसके चित्र संगीत के समान मन स्थिति उत्पन्न करते है वह रेखा द्वारा तथात्मकता और रंगो द्वारा संगीत का चितेरा ही 1506 में कैटेना नामक कलाकार के साथ एक स्टुडियो की उसने नीव डाली । 1507-1508 में उसने डोज के राज भवन को चित्रित किया। 1508 में वह वेनिस स्थित जर्मन व्यापारियो के भवन में भिन्ति चित्र अंकित करने पहुंच गया । वह एक छोटी स्थिति मेकं तिश्अिन भी कार्य कर रहा था । यहीं के जो चित्र अवशिष्ट है उनसे सिद्ध होता है कि वह एक कल्पनाशील आविष्कता्र था । जिससे तिशिअन ने बहुत कुछ सीखा । संगीत विषयक उसके कुछ चित्र है संगीत सभा ज्ीम बवदबमतज मेडोलिन वादक, डंद चसंलपदह ं उंदकवसपदए संगीत पार्टी आदि । 1500 ई0 के कुछ पूर्व उसने अपनी जन्म भूमि में सन्त लिबेरल एवं सन्त फ्रांसिस के साथ मेकडोन्ना और शिशु का चित्र अंकित किया था ।जिसमें संयोजन की लय, आकृतियो की सुन्दरता और प्रियता कुमारी के नवयौवन की मिठास और सरलता, शिशु की स्वाभाविकता, सन्तों की वीरता पूर्ण भावना आदि का अत्यन्त आकर्षक चित्रण हुआ है।
ज्योर्जिओन के प्रमुख चित्र तथा प्रमुख व्यक्ति चित्रः-
ज्योजिओन ने अनेक प्रभावशाली व्यक्ति चित्रों का अंकन किया था। तथा सूली ले जाते हुआ ईसा का चित्र भी बनाया था । जिसका केवल शिर का चित्रित अंश ही शेष बचा है। ज्योर्जिओन ने एक अनावृता का भी चित्रण किया था । जिसने सामने की ओर पीठ कर ली है इसके पैरो के निकट जल का स्रतोत है। जिसमें उसका सामने का शरीर प्रतिबिम्बित हो रहा था । एक दिशा में शरीर पर से उतरा हुआ । धातु का चमकदार अंग-वस्त्र था । जिसमें उसके शरीर का पाश्र्व भाग प्रतिबिम्बित हो रहा था । दूसरी दिशा में एक दर्पण रखा था। जिसमें दूसरी ओर का पाश्र्व शरीर दिखायी दे रहा था इस प्रकार इस युक्ति से उसने उसके अनावृत शरीर की चारो ओर की स्थितियां अंकित कर दी थी । तैल माध्यम में उसने व्यक्तिगत उपयोग हेतु छोटे चित्रो की रचना का आरम्भ किया था । जिनमें रहस्यात्मक एवं उत्तेजक विषयों का अंकन किया जाता था । आंधी ज्ीम जमउचमेज नामक चित्र इसका अच्छा उदाहरण है इस चित्र में यूनानी गाथाओं में वर्णित प्राचीन शासक अद्रास्तस तथा रानी हिस्सीपाइल । कतंेजने ंदक पकलचेपचलसम को चित्रित किया गया है। रानी को षडयन्त्रकारियों ने राज्य से निकाल दिया था जो एक धाय के छद्रम वेष में राजा को मिली । यह चित्र आंधी युक्त दृश्य के चित्रण का प्रथम उदाहरण ही । टूटे हुए स्तम्भों आदि सहित दृश्य का सुन्दर संयोजन बहुत समझ बूझ से किया गया है प्रकृति की मनःस्थिति को अंकित करने की दृष्टि से इस चित्र का बहुत महत्व है। इस चित्र की अब तक कोई भी अच्छी रंगीन प्रतिकृति मुद्रित नहीं हो सकती है। इसमे अंकित प्रकाश, आंधी के साथ विधुत की चमक के रंगो द्वारा अंकित बल जो चमकदार तथा अपारदर्शी तलों से प्रतिबिम्बित हो रहे है। श्वेत तथा क्रीम रंग का अत्यत्तम प्रयोग आदि को ही चित्र का वास्तविक विषय माना जाना चाहिऐ । रंगो तथा धरातलीय प्रभावो के द्वारा कल्पनाशील एवं संगीतपूर्ण योजना और वातावरण को प्रस्तुत करने का विचार ही इस चित्र के प्रधान तत्व है।
ज्योर्जिओन की प्रमुख कृतियाॅंः-
ज्योर्जिओन की प्रमुख कृतियो निम्न लिखित है । ज्योर्जिओन की एक अन्य प्रसिद्ध कृति चरागाह में संगीत च्ंेजवतंस ब्वदबमतज है। इसमें दो सम्पन्न पुरुष तथा दो अनावृत युवतियां संगीत की सृष्टि में संलग्न है चित्र का विषय पे्रम तथा सौन्दर्य से सम्बन्धित है किन्तु कलाकार का मुख्य लक्ष्य आकृतियों, प्राकृतिक दृश्य तथा संगीत की अनुभूति को एक लयात्मकता में आबद्ध करना है। इस चित्र की बहुत प्रंशसा की गयी है प्रकृति तथा मानवाकृतियों को एक ही मनः स्थिति तथा वातावरण में ढाल देन का जो प्रयत्न बेल्लिनी ने आरम्भ किया था । वह ज्योर्जिओन ने विकसित हुआ और आगे चलकर तिश्अिन की कला मे चरम शिखर पर पहुंचा । तिशिअन ने रंग तथा प्रकाश को चित्र के सम्पूर्ण विस्तार में बुनने का प्रयत्न किया ।
ज्योर्जिओन का एक अन्य सुन्दर चित्र ही सोती हुई पे्रम की देवी वीनस ेसममचपदह अमदने पीछे प्राकृतिक दृश्य है आगे वीनस अपनी दाहिनी भुजा का तकिया लगाये अधलेटी अंकित है उसका बाया हाथ लज्जाशील स्थिति में है इस चित्र के अनुकरण पर तिशिअन ने भी वीनस का एक चित्र अंकित किया था। जिसके नेत्र खुले है बालो की राशि कन्धे पर आगे लटक कर दर्शको को आमन्त्रित सी कर रही है। दाहिने हाथ में फूल है सम्पूर्ण दृश्य एक कमरे में अंकित है। जिसमे वीनस के पीछे परदा भी है। पृष्ठभूमि में खिडकी जिसमें गमला तथा बेल है दो स्त्रियों तथा एक कुत्ता है कुल मिलाकर ज्योर्जिओन की वीनस जहां स्वर्गीय प्रतीत होती है वहां तिशिअन की वीनस मानवीय सुन्दरी है। 1510 ई0 में उसे वेनिस की एक महिला से पे्रम हो गया था । जिसे प्लेग हो गयी थी । केवल 34 वर्ष की अल्प आयु में ही उनकी मृत्यु हो गई । उनके द्वारा अधूरे छोडे हुये अनेक चित्र तिशिअन तथा सेवाशियानी देल प्योम्बो ने पूर्ण किये ।
ज्योर्जिओन की कला की निम्नांकित विशेषताएंः-
1- रेखा की मादक झिलमिलाहट
2- धूमिल वर्णिका
3- तेज प्रकाश की क्रीड़ा
4- वातावरण की एक सूत्रता आदि ।
तिशिअनः-
जन्म 1487/90 मृत्यु - 1573
तिशिअन अथवा तिजिआनो वैचेल्लियो को इटली का वयोवृद्ध कलाचार्य कहा जाता है सम्भवत इटालियन कालाकारों में सर्वाधिक आयु उसी ने प्राप्त की है उसकी जन्म तिथि के विषय में पर्याप्त मतभेद है। वह आलास के एक पहाडी नगर केडोर में उत्पन्न हुआ था । आरम्भ में वह जेन्तील बेण्लिनी तथा तत्पश्चात जिओवानी बेल्लिनी का शिष्य रहा । उस पर ज्योर्जिओन का भी प्रभाव पडा था । ज्योर्जिओन यद्यपि उसका गुरु नहीं था तथापि उसके द्वारा छोडे गये अनेक चित्र तिशिअन ने पूर्ण किये । उसके साथ सेवाश्यिानो ने भी कार्य किया । इस चित्रण ने तिशिअन को उसकी कला की विशेषताएं समझने और उसी की शैली में चित्रण करने का अवसर प्रदान किया । 1510 में ज्योजिओन की मृत्यु हो गयी । और सेवाशियानो रोम चला गया । इस प्रकार वेनिस मे तिशिअन का कोई प्रतिद्धन्दी नहीं रहा जिओवानी वेल्लिनी इस समय तक पर्याप्त वृद्ध हो चुका था और 1516 में उसकी मृत्यु के उपरान्त वह वेनिस गणराज्य के शासकीय चित्रकार के रुप में प्रतिष्ठित हुआ। इसी समय उसने कुमारी स्वर्गारोहण चित्र आरम्भ किया। जो 1518 ई0 में पूर्ण हुआ इस चित्र में तिशिअन की ख्याति बहुत बढ़ गयी यह चित्र वेनिस में पुनरुत्थान का प्रमथ उद्घोष है।
1520 ई0 में उसने बैक्स तथा एरियाने ठंबीने ंदक ।तपंकदम
शीर्षक चित्र की रचना की जिसमें झूठे पे्रमी थीसियस द्वारा परित्यक्त एरियाने
को मदिरा का देवता बैकस अपने रथ से उत्तर कर सान्तवना दे रहा है। चित्र की आकृतियाॅं, वस्त्रों, प्रकृति रेखाओ एवं रंगो - सभी में अदभुत गीत, सौन्दर्य और वातावरण की मुखरता है जिस पर तिशिअन की जन्म भूमि की प्रकृति की नाटकीयता का प्रभाव माना गया है 1519-26 के मध्य पेसारो वेदी के चित्र में तिशिअन की नवीन शैली का पूर्ण विकास परिलक्षित होता है 1532 ई0 में वह बोलोना में चाल्र्स पंचम से मिला जहां उसने आस्ट्रियन चित्रकार द्वारा अंकित चाल्र्स के एक चित्र की इतनी सुन्दर अनुकृति की कि सम्राट ने उसे 1533 में अपना दरबारी चित्रकार बना लिया । धीरे-धीरे तिश्अिन सम्राट का घनिष्ठ मित्र बन गया । सोलहंवी शती के लिए यह एक अद्वितीय परिस्थिति थी । क्योंकि मिकेलएंजिलो तथा रेफेल से जिओ को छोडकर अन्य कोई कलाकार इस स्थिति तक नहीं पहुच सका था। 1540 ई0 में तिशिअन तथा मिकेल एंजिलो का प्रभाव रीतिवादी कृतियों में देखा जा सकता है। इसी समय उसने रोम की यात्रा की जिसके कारण उसकी कृतियों में किंचित् शास्त्रीयता का प्रवेश हुआ । 1545-46 में पात्र तृतीय तथा उसके पौत्रो एवं 1548-49 में तथा 1550-51 में दरबारी व्यक्ति चित्रों की जो क्रमशः रचना तिशिअन ने की उससे इस प्रकार के चित्रो का एक विशिष्ट स्वरुप विकसित हुआ । इसी का उपयोग आगे चलकर पीटर पाल रुबेन्स आदि ने अपने व्यक्ति चित्रो में किया । 1555 में चाल्र्स की गददी छिन जाने पर तिशिअन स्पेन के फिलिप द्वितीय की सेवा मे चला गया । वहां उसने काव्य एवं पुराण आदि के आधार पर श्रृगांर पूर्ण कथानको का चित्रण किया । इन चित्रो मे तिशिअन ने रंगो का बडी ही उन्मुक्तता से प्रभाववादी शैली के समान प्रयोग किया है। आकृतियों की सीमाएं धूमिल अंकित की गयी है। और आकृतियों को रेखात्मक न बनाकर रंगो के धब्बो के रुप में चित्रित किया गया है। 1560 में उसकी कला की बहुत आलोचना होने लगी पर वास्तव में वह एक नवीन शैली का आविष्कार करने में लगा हुआ था ईसा को कब्र में लिटाना जीम मदजवउइउमदज नामक चित्र को अपूर्ण छोड़कर 1576 ई0 मे वह चलन बसा । इस चित्र को उसके शिष्य पाल्मा जिओवाने ने पूर्ण किया ।
तिशिअन की कला:-
तिशिअन की कला में प्रकाश तथा रंगो को गति एवं संगीत प्रदान की गयी है उसने आकृतियो को मूर्तियों के समान कठोर होने से बचाया और रंगो की शक्ति का पूर्ण उपयोग किया । विषयो की दृष्टि से उसने यद्यपि श्रृगंार पूर्ण कथानको का ही अधिक चिन्हित किया है। तथापित दुःखान्त घटनाओं को भी गम्भीरता एवं करुणा के साथ प्रस्तुत किया है। आधुनिक कला के जन्मदाताओं में उसका भी नाम लिया जाता है।
तिशिअन की कला का चित्रणः-
तिशिअन के चित्रण विधान का विवरणउसके शिष्य पाल्मा ने इस प्रकार दिया है पहले वह चित्र के धरातल पर तूलिका से रंग के धब्बे लगा लेता था। इन धब्बो से बनने वाली अमूर्त-सी आकृतियों उसके मनोभावों को व्यक्त करती थी । इनके हेतु प्रायः गेरुए अथवा श्वेत रंग का प्रयोग किया जाता था। उसी तूलिका को काले लाल अथवा पीले रंगो में डुबो कर केवल तीन चार स्पर्शो में ही वह कमाल की आकृति बना देता था । इसके पश्चात वह उस चित्र को दीवार के सहारे रख देता था और महीनो उसे देखता तक न था । तत्पश्चात जब वह उसे देखता तो एक शत्रु की भाति उसकी आलोचना करता और एक शल्यक की भांति उसे सुधारता ।
इस प्रकार बार बारकार्य करके वह उसे एक श्रेष्ठ कलाकृति बना देता था । इसके पश्चात उसमें मानवाकृतियों की कल्पना की जाती और शरीरर्णका प्रयोग किया जाता था । चित्र को पूर्ण करते समय वह अति प्रकाश एवं सीमा रेखाओं को कोमल कर देता था । इस कार्य में वह तूलिका से अधिक अंगुलिाओं का प्रयोग करता था । उसके द्वारा अंकित ारी आकृतियों न नवयुवती है न अधेड बल्कि पूर्ण यौवन प्राप्त स्वस्थ एवं बलिष्ठ नारिया है।
तिशिअन के अनेक चित्रः-
तिशिअन से अनेक सुन्दर चित्रो की रचना की है जिसमें कुमारी का स्वर्गारोहण बैकस तथा एरियाने, फलोरा, मेग्देलिन युवक अंगे्रज , दस्ताने सहित पुरुष कामदेव की शिक्षा पिएटा, उर्बीनो की वीनस, कांटो का ताज, यूरोपा का शीलभंग पवित्र तथा अपवित्र पे्रम, परस्यूज तथा एण्डोमेडा एवं राजपरिवारों तथा पाॅदरियों के व्यक्ति चित्रो का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है।
पवित्र तथा अपवित्र पे्रम शीर्षक चित्र मे एक कुंए पर बैठी दो स्त्रिया अंकित है एक आवृत दूसरी अनावृत
इन्हे लौकिक तथा स्वर्गीय पे्रम की प्रतीक माना जाता है।
कुछ आलोचको ने इन्हे शीलनता तथा सत्य की प्रतीक भी बताया है उर्बीो की वीनस की रचना ज्योर्जिओन की सोती हुई वीनस ने अनुकरण पर की गई है।
यासमीन
एम0ए0 चतुर्थ सेमिस्टर
2012
अनुक्रमांक;0190010010
चित्रकला विभाग
एम0एम0एच0कालिज
गाजियाबाद
निर्देशन;
MkW0
yky jRukdj
v/;{k
fp=dyk
foHkkx
,e0
,e0 ,p0 dkWfyt
xkft;kckn